नंदकठ्ठी डोमा मार्ग, गौठान चौक , गोंड़पारा, भीमतालाब, चारागाह, ईटभट्ठा होते हुए, शिवनाथ नदी के पास बोरी-खैरागढ़ मार्ग को जोड़ने वाले सड़क मार्ग का हाल बेहाल ग्रामीण परेशान!


 रवि सेन 9630670484 

नंदकठ्ठी!हमर मितान-नंदकठ्ठी डोमा मार्ग के अंतर्गत गौठान चौक से गोंड़पारा, भीमतालाब, चारागाह, ईटभट्ठा होते हुए शिवनाथ नदी के पास बोरी-खैरागढ़ मार्ग को जोड़ने वाले सड़क मार्ग का हाल बेहाल है लोक निर्माण विभाग दुर्ग के अंतर्गत आने वाले इस मार्ग का गौठान स्थल से चारागाह तक लगभग 4 किमी. की दूरी तक 15 वर्ष पूर्व डामरीकरण किया गया था लेकिन डामर का कहीं नामोनिशान नहीं है केवल गिट्टी ही गिट्टी दिखाई दे रहा है वह भी जगह- जगह उखड़ गया है, जगह- जगह उखड़ जाने से आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस मार्ग का डामरीकरण के लिए यहां के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा कई बार मांग कर चुका है लेकिन आज तक नहीं हो सका है लोक निर्माण विभाग दुर्ग द्वारा डामरीकरण के लिए अनेकों बार सर्वे भी किया गया है उसके बावजूद भी न होना समझ से परे हैं, आपको बता दे यह मार्ग बरसात के समय इस मार्ग पर आने जाने की स्थिति में नहीं रहता तथा आना जाना पूरी तरह से बंद की स्थिति में रहता है यहां के ग्रामीणों ने अतिशीध्र डामरीकरण करने की मांग शासन प्रशासन से की है।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने