रायपुर!हमर मितान- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल की गई है, भारतीय पुलिस सेवा के 15 धिकारियों का तबादला किया गया है, जारी आदेश में कई जिलों के एसपी और एएसपी के नाम शामिल है, सोशल मीडिया में फेमस दुर्ग जिले के एसपी अभिषेक पल्लव को अब कबीरधाम जिले की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं उनकी जगह कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा दुर्ग जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे।
![]() |