नशे का बड़ा सौदागर चढ़ा सुपेला पुलिस के हत्थे,9024 नग नशीली दवाईयों का जखीरा एवं स्कुटी जप्त!


 रवि सेन 9630670484

नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

अंतराज्यीय गिरोह से जुड़े होने के मिले संकेत

दुर्ग!हमर मितान- पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, डाॅ. अभिषेक पल्लव द्वारा नशीली दवाईयों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नशीली दवाईयों के बिक्री करने वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनकी गतिविधियों पर निगाह रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम के पास एक व्यक्ति नशीली दवाई बिक्री करने आने वाला है।इस बात की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पृथक से टीम गठित कर मौके पर रवाना हुआ। संदेहियों के आने वाले स्थान के आस-पास सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात कर निगाह रखा जा रहा था, इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही के कब्जे से (SPASCOR-VOH PLUS) CAPSUL एक पार्सल कार्टून में कुल 9024 नग एवं एक स्कुटी एक्सेस सीजी 07 बीआर 3320 को जप्त करते हुए आरोपी अब्लुल अलीम को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस कार्यवाही से नशीली दवाईयों का व्यापार करने वाले लोकल नेटवर्क के एक बड़ी कड़ी को पुलिस ने ध्वस्त करने में सफलता पाई हैं।आरोपी से पुछताछ में आरोपी ने महत्वपूर्ण खुलासे किये है, जिससे उम्मीद है कि बहुत जल्द दुर्ग जिले के नशे के सौदागरो का लोकल नेटवर्क के साथ-साथ अंतराज्यीय गिरोह को भी पकड़ने में पुलिस को सफलता मिलेगी।इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सतीश साहू, लखेश गंगेश, आरक्षक जुनैद सिद्दीकी, उपेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, विशाल सिंह, कपिल चैधरी, सुरेन्द्र गिरी, अजीत सिंह का विशेष योगदान रहा।

की गई कार्यवाही:-
*अपराध क्रमांक:- 360/2023*
*धारा:- 8,21 एनडीपीएस एक्ट*
*जप्ती:- (SPASCORE - VOH PLUS) CAPSUL 1124 पत्ता कुल 9024 नग कीमती 83,133 रूपये  एवं एक स्कुटी एक्सेस सीजी 07 बीआर 3320 कीमती 40,000 रूपये जुमला कीमती 1,23,133 रूपये*
*गिरफ्तार आरोपी:- अब्दुल अलीम पिता अब्दुल सुभानी उम्र 25 साल निवासी हुड़को एमआईजी 1/94 भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने