राजीव युवा मितान कल्ब व ऑल स्टार क्रिकेट के तत्वावधान में डूमर डॉयमंड कप प्रतियोगिता का समापन समारोह।


 रवि सेन 9630670484

अहिवारा!हमर मितान- जिला-दुर्ग के डूमर में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें।प्रवेश शुल्क 1000 रुपये रखा गया था। मैंच 05\05\2023 शुक्रवार शुरू हुआ जो कि 12/05/2023 को समापन समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में नरेश कुर्रे (सरपंच प्रतिनिधि)ग्राम पंचायत डूमर ,संतराम देवांगन पंच ग्राम पंचायत डूमर,कुँवर चौहान पत्रकार, सन्नी कुमार मतवारे,तोरण मतावरे, मिनेश निषाद,सभी उपस्थित थे।

जिसमें प्रथम प्रथम ईनाम 10,001 रुपये,द्वितीय ईनाम 5001 रुपये,तीसरा इनाम 3001 रुपये रखा गया था।जिसमें प्रथम निन्जा इलेवन क्रिकेट टीम सुरहेली बेरला,दूसरा NVCC इलेवन क्रिकेट टीम उफरा और तीसरा पतोरा इलेवन क्रिकेट टीम पतोरा ने अपना स्थान बनाया।इस आयोजन को कराने में कप्तान-तुलसीदास,उप कप्तान शरद ध्रुव,अध्यक्ष- भुनेश कुरें ,उपाध्यक्ष -हाजी राम यादव,संरक्षक- लेखराम गैण्डू (शिक्षक) का  विशेष सहयोग रहा।



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने