रविआनंद 9630670484
नंदकट्ठी!हमर मितान-दिनांक 31.05.2023, बुधवार, समय दोपहर 3.00 बजे से ग्राम पंचायत करंजा भिलाई में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि माननीय जगतगुरु रूद्र कुमार केबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग, छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव अध्यक्ष, जिला पंचायत, दुर्ग देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष, जनपद पंचायत, दुर्ग राजेन्द्र साहू , अध्यक्ष, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग अश्वनी साहू जी, अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी बोर्ड, दुर्ग विशेष अतिथि श्रीमती हिरामणी देशमुख सभापति, ज.पं.दुर्ग, मुकुन्द पारकर अध्यक्ष, सरपंच संघ, दुर्ग, रज्जाक खान महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी, दुर्ग ग्रामीण लोकेश साहू सचिव, जिला कांग्रेस कमेटी, दुर्ग ग्रामीण,टुन्नालाल देशमुख पूर्व सरपंच, ग्राम करंजा भिलाई,अशोक कुमार साहू, सरपंच श्री रोहित निषाद (उपसरपंच ) पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी, करंजा भिलाई सेवा सहकारी समिति मर्यादित, करंजा भिलाई (पं.क्रं. 3315)इन सब की उपस्थिति में यह कार्यक्रम समपन्न होगा।