रवि सेन 9630670484
नंदकठ्ठी!हमर मितान-भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में अन्य किसानों की बैठक दिनांक 30/04/2021 की शाम में रखा गया। जिसमें गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा मनमानी तरीके से बिना सहमति बिना अनुमति लिए और बिना उचित मुआवजा राशि दिए। कम्पनी द्वारा किसानों की जमीन पर गैस पाइपलाइन किया जा रहा है।जिसके के खिलाफ आज दिनांक 4/5/2023 दिन गुरुवार को नंदकठ्ठी बस स्टैंड में नंदकठ्ठी में बोडेगांव, रवेलीडीह, डोमा, अहेरी बागडूमर,सेमरिया सहित दर्जनों गांव के किसानों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन गैस पाइप लाइन गेल इंडिया अदानी ग्रुप के खिलाफ दिया गया। इस आंदोलन में भारती किसान यूनियन के अध्यक्ष ढालेश साहू, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष, सहित किसान नेता रविप्रकाश ताम्रकार, हीरा सिन्हा, संजय ताम्रकार ,नंदकठ्ठी से धनकर, संतोष साहू रवेलीडीह से अकबर खान अहेरी हेमलाल धनकर सभी प्रभावित गांव के किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे। पूर्व सूचना के कारण धरना स्थल में पुलिस व्यवस्था तथा प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार एसडीएम उपस्थित थे।