रवि सेन 9630670484
धमधा!हमर मितान-मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के गृह जिला दुर्ग के विकासखण्ड धमधा के समस्त शासकीय स्कूलों में कार्यरत स्कूल सफाई कर्मचारियों को विगत 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है।जिससे स्कुल सफाई कर्मचारी में काफ़ी निराशा देखने को मिल रही है।वहीं जिले के विकासखण्ड पाटन व दुर्ग के सफाई कर्मचारियों का पुरा वेतन पिछले माह ही मिल चुका है और वही धमधा के सफाई कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलना शिक्षा विभाग के प्रति प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।शिक्षा विभाग में 2 ब्लांक के कर्मचारी को वेतन मिलना और एक ब्लांक के कर्मचारियों के प्रति भेदभाव करना यह उचित नहीं है।विकासखण्ड धमधा शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी स्कूल सफाई कर्मचारियों के प्रति कोई दया भावना नहीं दिखाई दे रही है ।2300 रुपए के मासिक मानदेय में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।यह वह भी मुख्यमंत्री के गृह जिले में यह बहुत ही दुख की बात है।धमधा स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के संरक्षण नारायण जोशी ने शिक्षा विभाग के इस रवैए से काफ़ी नाराज हैं और बहुत ही जल्द विकासखण्ड धमधा कार्यालय को घेराव करने की योजना बना रहे हैं।और साथ ही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से जल्द मुलाकात कर सामुहिक इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं।