रवि सेन 9630670484
अहिवारा!हमर मितान-एक बार फिर हमर मितान न्यूज पोर्टल की खबर का असर हुआ है। हमर मितान ने आज ही कुछ समय पहले अहिवारा पालिका क्षेत्र के बानबरत क्षेत्र में मुरूम खनन में खनिज अधिनियम का पालन नहीं करने विषय पर खबर प्रसारित किया था। इसके बाद खबर पर संज्ञान लेते हुवे तहसीलदार अहिवारा ने तत्काल क्षेत्र के पटवारी को निर्देश दिया की वे मौके पर जाकर अवलोकन कर तत्काल खनन से सबंधित दस्तावेज और पटवारी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बता दे की इस क्षेत्र में मुरूम का खनन किया जा रहा है। मुरूम खनन लीज में होने की भी जानकारी दी जा रही है । लेकिन मुरूम खनन के लीज देने के समय जो निर्देश दिया जाता है उसके पालन हो रहा है की नही इसकी जानकारी प्रतिवेदन के माध्यम से देने के निर्देश दिए है।