दुर्ग जिले में पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अंजाम, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस !

 

रवि सेन 9630670484

दुर्ग ! हमर मितान- दुर्ग जिले में बीती देर रात कुछ आपराधिक किस्म के लोगों ने एक युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने युवक को घायल हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मोहन नगर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।मोहन नगर थाना प्रभारी बिपिन रंगारी ने बताया कि घटना बीती रात 2 बजे के आसपास शक्ति नगर एरिया की है। बुधवार तड़के उनके पास कंट्रोल रूम से सूचना आई थी कि शक्ति नगर में अशोक देवांगन के घर के बाहर एक लड़का घायल हालत में बड़ा हुआ है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि एक युवक खून से लतपथ पड़ा है। उसके सिर से काफी खून निकल रहा है। युवक की पहचान शक्ति नगर निवासी लुकेश यादव पिता बलराम यादव (23 साल) के रूप में हुई। पुलिस की टीम ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के लड़कों ने की हत्या पुलिस ने लुकेश के घायल होने की सूचना उसके पिता बलराम यादव को दी। बलराम साइंस कॉलेज में चपरासी के पद पर कार्यरत है। लुकेश की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि लुकेश नशेड़ी किस्म का लड़का था। उसका मोहल्ले के ही रहने वाले कुछ लड़कों से झगड़ा था। पुरानी रंजिश को लेकर उन्होंने उसकी हत्या की है।आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसटीआई ने बताया, वो आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। मामले में तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने