अमरनाथ यात्रा ,पहलगांव एवं बालटाल मार्ग में घोड़े वालों के रेट तय करने के लिए राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृह मंत्री कार्यालय को आवेदन !


 दुर्ग ! हमर मितान-सुभाषचन्द ताम्रकार मैं बोडेगाव दुर्ग जिला का रहने वाला है जो विगत 19 वर्ष से पवित्र अमरनाथ यात्रा करते आया हु। गत वर्ष कोरोना काल के पश्चात् खच्चर एवं घोड़े वालों में मनमौजी राशी वसूली करके आर्थिक एवं मानसिक कष्ट दिए है बालटाल

पहलगांव एवं बालटाल मार्ग में  बोर्ड अमरनाथ यात्रा जम्मू कश्मीर बालटाल से गुफा तक जाने में 3000 से 7000 एवं गुफा से नीचे आने में भी 3 से 7 हजार तक वसूली किये है पहलगांव से गुफा तक जाने में 15 से 20 हजार तक लिए है।मजबूर यात्री जो चलने में असमर्थ हो जाते है मुंह मांगी पैसे देते है जिनके पास ओपैसे नहीं है उसे रस्ते में रोते गिडगिडाते हुए एवं वापस आते हुए देखा जा सकता है।


अतः श्रीमान से निवेदन है की घोड़े वालों के रेट तय किया जाये ताकि यात्रियों को आर्थिक एवं मानसिक कष्ट न हो और ख़ुशी खुशी से बाबा बर्फानी के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य करे।

पविरता गुफा के इस यात्रा में शासन-प्रशासन एवं सैनिकों के सहयोग से ही संभव है कि घोड़े वालों के रेट तय हो जाने पर यात्रियों को और अधिक खुशी होगा 


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने