बेटियों की सुरक्षित और सशक्त बनाने दुर्ग पुलिस पहुंची नंदकट्ठी स्कूल के छात्राओं के बीच डीएसपी शिल्पा ने क़ानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव के दिए।


 रवि सेन 9630670484

हमर बेटी - हमर मान अभियान 

दुर्ग !हमर मितान -पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा सर के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनन्त साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्लू  मीता पवार के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक iucaw शिल्पा साहू एवम रक्षा टीम   के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  नंदकट्ठीमें  बालिकओ को आज उनको हमर बेटी हमर मान के तहत अपनी सुरक्षा के संबंध में टिप्स   एवं बच्चों संबंधी कानून के बारे में बताया जाए महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर , अभियक्ति एप की जानकारी दी गई , गुड टच और bad टच के बारे में एवम आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं lहमर बेटी हमर मान केतहत अपनी सुरक्षा के संबंध में टिप्स   एवं बच्चों संबंधी कानून के बारे में बताया जाए महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर , अभियक्ति एप की जानकारी दी गई , गुड टच और bad टच के बारे में एवम आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं l



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने