रवि सेन 9630670484
नंदकट्ठी ! हमर मितान-20 गांवों की टोली के तत्वावधान में श्री साजाराउत मंदिर सिरसाखुर्द से भुई फोड़ शिवधाम कोड़िया मंदिर के लिए आज 31 जुलाई दिन सोमवार को विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी।20 गांवों के शिव भक्तों ने बताया कि इस बार की कावड़ यात्रा अपने आप में एक भव्य यात्रा रहेगी। इसमें कम से कम कई हजार कांवड़िए शामिल होंगे। भगवा कपड़े पहने भक्तों के कंधे पर कांवड़ होगी। बोलबम के नारे के साथ कावड़िए शिव धाम कोड़िया पहुंचेंगे। भक्तो ने बताया कि 20 गांवों की शिव भक्तों की टोली की यह समिति हैं।यह कोई राजनीति या व्यक्ति विशेष द्वारा नही कराया जा रहा हैं।यह शिव भक्तो की टोली विगत दो वर्षों से कावड़ यात्रा का आयोजन कर रही है। इस यात्रा में शिवभक्त बड़े ही हर्षोल्लास से शामिल होकर शिवालय में जाकर भगवान भुई फोड़ शिव को जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना करते हैं। इस वर्ष यह यात्रा को पूरी भव्यता दी जाएगी ताकि ग्रामीणों में भी कावड़ यात्रा की धार्मिक पहल शुरू हो सके। इसी के साथ सुरक्षा की दृष्टि से जेवरा पुलिस और नंदिनी पुलिस भी पूरे समय यात्रा में शामिल रहेंगे ताकि यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी होने पर तत्काल उसे सुरक्षा सुविधा मुहैया हो सके।शिव भक्तों ने बताया कि यात्रा के बाद कावड़ियों के महाप्रसादी की व्यवस्था भी 20 गांवों की शिव भक्तों की टोली द्वारा की जाएगी।
इन मार्गों से गुजरेगी यात्रा
कावड़ यात्रा के बारे भक्तो ने यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ यात्रा 31 जुलाई को प्रातः आठ बजे प्रारंभ होगी। यात्रा श्री साजा राउत सिरसाखुर्द मंदिर में पूजा कर ग्राम मालूद, बेलौदी, चिखली, इंदिरा नगर, कुटेलाभाठा, खपरी, सिरसाखुर्द, जेवरा, भटगाँव, समोदा, कचांदुर - और खेदामारा, बासीन, बोडेगॉव , करंजा भिलाई, झेझरी, अरसनारा, रवेलीडीह, नंदकट्ठी होते हुए शिवधाम कोड़िया मंदिर पहुंचेगी। वहां अभिषेक पूजन के साथ यात्रा का समापन होगा। समिति ने शिव भक्तों से आग्रह किया है कि जो भी शिव भक्त यात्रा में शामिल होने के इच्छुक हैं वह 20 गांवों के कोई भी शिव भक्तों से संपर्क कर सकते हैं।
शिव भक्तों ने बताया कि इसी दिन सुबह से दोपहर,शाम तक समिति द्वारा,अघोरी बाबा ,साऊंड सेट अप, ग्राम-नारधा,बाबा रूक्खडनाथ, नारधा,महिला अखाड़ा, रायपुर,शिव प्रतिमा चलित झांकी,वैष्णव आर्ट्स, दुर्ग , श्री सांई जोन डीजे. विशेष प्रस्तुति भी यात्रा में निकाली जाएगी जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।शिव भक्तों ने बताया कि शिव भक्तों में कावड़ यात्रा लेकर उत्सव का माहौल है। सावन के माह में यह ऐतिहासिक यात्रा का आयोजन 20 गांवों के शिव भक्तों के तत्वाधान किया जा रहा है। सभी शिव भक्त यात्रा की तैयारियों में जुट गए हैं।