हरदी ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत।


 रवि सेन 9630670484

अहिवारा!हमर मितान-नंदिनी थाना क्षेत्र के गांव हरदी में खेत से आ रही महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया।जिससे मौके पर  ही महिला की मौत हो गई। थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि।मृतिका हरदी गांव की रहने वाली थीं।उलूपी बाई पति नरसिंह वर्मा उम्र (30वर्ष) ग्राम हरदी शाम को लगभग 5: 30 बजे खेत से काम करके अन्य चार पांच महिलाओं के साथ वापस आ रहीं थीं। तभी अचानक  खेत मे इनके ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उलूपी बाई की मौके पर मौत हो गई।और अन्य महिलाएं सुरक्षित हैं।सूचना पर थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने