थाना पदमनाभपुर पुलिस की अवैध रूप से आहाता संचालित कर लोगो को शराब पियाने के लिए सुविधा उपलब्ध करने वालो पर ताबडतोड कार्यवाही !


 रवि सेन 9630670484 

02 आरोपी गिरफ्तार ।

आहाता से चखना, पानी पाउच, डिस्पोजल, फिज, कुर्सी, टेबल एवं बिकी की रकम जप्त ।

दुर्ग!हमर मितान- पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. सलभ सिन्हा (भा.पु.से.) के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध रूप से संचालित आहता, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर कार्यवाही करने हेतु  नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बंकर ( भा. पु.से.) के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए दिनांक 08/07/2023 को थाना पदमनाभपुर प्रभारी उमेश कुमार गुप्ता, ( भा०पु०से०) एवं थाना के हमराह स्टॉफ द्वारा ग्राम धनोरा अंग्रेजी व देशी शराब भटटी, के पास अवैध रूप से संचालित आहता पर रेड किया गया जहां पर लोगो को शराब पीने के लिए सामाग्री व सुविधा उपलब्ध कराते 02 लोगो को पकडा गया जिनके खिलाफ 36 (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया बाद दोनो आरोपीगणों का पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।

अपराध कमांक / धारा अपराध कमांक 203/2023 धारा-36 (क) आबकारी एक्ट

आरोपी का नाम व पता

1. दयाराम जाटव उम्र 54 साल, पता हरनाबांधा मुक्तिधाम दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ0ग0)

2. विकास सिंह पिता दीनानाथ सिंह पता कैम्प 02, शारदापारा भिलाई, थाना छावनी जिला दुर्ग (छ0ग0)

जप्ती

चखना, पानी पाउच 4 बोरी, डिस्पोजल 54 नग, चना एक पाव, हरा मटर, फल्ली दाना, गुटखा पान मसाल 16 नग, फिज 01 नग, कुर्सी 03 नग, टेबल 03 नग एवं बिकी की रकम 1340 रू०

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने