यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा इस वर्ष में शराब सेवन कर वाहन चालन करने वाले कुल-207चालक के विरूद्ध कार्यवाही कर 20,70,000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है!


रवि सेन 9630670484

दुर्ग! हमर मितान- पुलिस अधीक्षक दुर्ग, शलभ कुमार सिन्हा। के निर्देश पर एवं उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात), सतीष ठाकुर के नेतृत्व में नेशनल हाईवे में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग को हाईवे में चलने वाले भारी वाहनो तथा अन्य वाहनों को लगातार पेट्रोलिंग कर शराब सेवन कर वाहन चलाले वाले वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। इसी दौरान आज दिनांक को 24अगस्त को नेशल हाईवे 53 में दोहपर करीबन 15.03 बजे चरोदा के पास रायपुर से दुर्ग मार्ग में एक ट्रक क्रं एम.एच. 36 एफ 2545 लहराते हुए आते देखकर हाईवे पेट्रोलिंग 03 के कर्मचारियों द्वारा उक्त ट्रक को सतर्कतापूर्वक रूकवा कर ट्रक चालक का ब्रेथएनेलाईजर मशीन के चेक किये जाने पर 318 एमजी शराब का सेवन करना पाया गया जिस पर कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जावेगा साथ ही लायसेंस निलंबन की कार्यवाही किया जायेगा ट्रक को यातायात मुख्यालय नेहरू नगर लाया गया। यातायात पुलिस इस वर्ष 2023 में शराब सेवन कर वालन चालन करने वाले कुल-207 चालक के विरूद्ध कार्यवाही .20,70,000 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने