भिलाई 3 एसडीएम कार्यालय परिसर में फांसी की फंदे पर लटका मिला बागडूमर के पंच शव, घटना लग रहा संदिग्ध !जाँच के बाद ही खुलासा ????


 रवि सेन 9630670484

भिलाई 3 ! हमर मितान- भिलाई 3 स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में बागडूमर के पंच सुखी राम यादव का शव फांसी पर लटका मिला।जानकारी के मुताबिक सुखी राम ग्राम बागडुमर का पंच है। इसका धारा 40 के तहत पेशी चल रहा था। चर्चा है की उसी लिए वो एसडीएम कार्यालय आए थे। लेकिन आज सुबह वे फांसी पर झूलते मिला। घटना की जांच होने के बाद पूरा मामला का खुलासा हो सकता है।इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने