रवि सेन 9630670484
भिलाई 3 ! हमर मितान- भिलाई 3 स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में बागडूमर के पंच सुखी राम यादव का शव फांसी पर लटका मिला।जानकारी के मुताबिक सुखी राम ग्राम बागडुमर का पंच है। इसका धारा 40 के तहत पेशी चल रहा था। चर्चा है की उसी लिए वो एसडीएम कार्यालय आए थे। लेकिन आज सुबह वे फांसी पर झूलते मिला। घटना की जांच होने के बाद पूरा मामला का खुलासा हो सकता है।इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।