रवि सेन 9630670484
बेमेतरा ! हमर मितान - बता दे चुनाव प्रचार प्रसार कर वापिस लौट रहे थे कि नवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ के पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर हमला हुआ है। बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक में झाल गांव में रात लगभग 10 बजे उनके काफीले पर पथराव किया गया है। इस घटना में गुरु रुद्र कुमार और उनकी टीम सुरक्षित है।जबकि गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
![]() |


