बीईओ गोविंद साव औचक निरीक्षण में पहुंचे अरसनारा, बोड़ेगांव व नंदकट्ठी स्कूल !


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग ! हमर मितान -  चुनावी आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब स्कूलों में अध्यापन व्यवस्था पटरी पर आने लगी है। शिक्षकों की चुनावी कार्य में ड्यूटी लगे होने के कारण स्कूलों की पढ़ाई में व्यवधान हुआ था। इस बीच दीपावली त्यौहार की वजह से स्कूलों में छुट्टी होने के कारण पढ़ाई ठप रही। जिले के सरकारी स्कूलों में कुछ दिन बाद अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही है। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी चल रही है। इसे देखते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग गोविंद साव द्वारा विभिन्न शालाओं के आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अरसनारा, बोड़ेगांव एवं नंदकट्ठी में आगामी होने वाले राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी एवं टेस्ट परीक्षा का निरीक्षण किया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से लर्निंग आउट कम/अधिगम क्षमता पर चर्चा करते हुए कहा कि इस वर्ष प्रतियोगी परीक्षा में अधिक से अधिक बच्चों को सफलता दिलाने का लक्ष्य है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, शिक्षक दैनन्दिनी, मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया तथा प्रतिभागी विद्यार्थियों से मानसिक योग्यता,गणितीय क्षमता से संबंधित प्रश्नों पर चर्चा करते हुए शिक्षकों द्वारा किए जा रहे तैयारी की सराहना की। वैसे जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षक यथाशीघ्र सिलेबस पूरा करने में लगे हुए हैं। अपेक्षाकृत कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं में पढ़ाई कराई जा रही है। बीईओ के निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड नोडल पोषण मारकण्डे, मध्याह्न भोजन प्रभारी संजय चन्द्राकर, संकुल समन्वयक किशोर कुमार दिल्लीवार, प्रधान पाठक नीतू बागड़े आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने