दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने उठाया बेंच प्रेस...तो वही ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर 110 किलो बेंच प्रेस कर किया बेहतर प्रदर्शन....खेलने आयें खिलाड़ी भी देखते रह गये !


रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान- छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी एवं संभाग अध्यक्ष छगन साहू के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष ललित साहू के द्वारा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट चैंपियनशिप 2024 के का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बेंच प्रेस कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर , दैनिक भास्कर रायपुर के विशेष पत्रकार जॉन राजेश पॉल , छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ संभाग आयुक्त छगन साहू, जिला अध्यक्ष ललित साहू, विद्याभूषण धंमधा वरिष्ठ पत्रकार जिला उपाध्यक्ष, घनश्याम गजपाल दैनिक समाचार पत्र देशबंधु दुर्ग ग्रामीण उतई पत्रकार जिला उपाध्यक्ष,वैभव चंद्राकर इंडिया न्यूज जिला ब्यूरो (महासचिव ),  आशीष तिवारी जिला उपाध्यक्ष, अभिषेक सवाल जिला उपाध्यक्ष , जिला सचिव के रूप में मनोज देवांगन,कुमारी ऐश्वर्या नवरात्रि जिला सचिव, रवि सेन  (सह सचिव), दिलीप साहू निकुम  (सह सचिव), अश्वनी जांगड़े  (सह सचिव), राजेंद्र साहू  अंडा, कोषाध्यक्ष खेमन लाल देवांगन  प्रभारी प्रशांत राजपूत संजय कुमार साहू जिला सोशल मीडिया प्रभारी,पवन साहू इवेंट प्रभारी,शमशेर शिवानी,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी, कुमारी रितु नामदेव मैनेजमेंट प्रभारी ,वहीं जिला सलाहकार के रूप में लोकेश्वर सिंह ठाकुर वरिष्ठ पत्रकार एवं तमाम श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण मौके पर उपस्थित रहे।




Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने