रवि सेन 9630670484
नंदकठी!हमर मितान-ख़बर दुर्ग जिला के दुर्ग ब्लाक के नंदक्कट्ठी क्षेत्र से जहा जगत राम ठाकुर निवासी रवेलीडीह के घर पर लगी आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल रवाना किया गया। और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने घर में लगी आग को बड़ी सावधानी से आग / धुआँ से भरे कमरे के अंदर घुसकर एक व्यक्ति जिसका मानसिक संतुलन ख़राब होने के कारण वह व्यक्ति अपने घर पर आग लगाने के बाद आपने ऊपर आग लगाने का प्रयास कर रहा था।बड़े सावधानीपूर्वक उस व्यक्ति को अग्निशमन कर्मियों ने बचाकर जलते हुए घर से बाहर निकाला और अस्पताल स्टाफ़ को सौंपा और एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर क़ाबू पाया और आग को आस पास के घरों एवं अन्य की तरफ़ बढ़ाने से रोक लिया गया ।आग लगने का कारण क्या है यह पुष्टि नहीं हो पाया है।
![]() |


