रविआनंद 9630670484
ननकट्ठी ! हमर मितान - शिवधाम कोड़िया में 3 एवं 4 फरवरी को दो दिवसीय लोक कला महोत्सव के लिए 3 तारीख को मंच पूजन पुरोहित पं. चम्पेश कृष्ण जी महाराज नंदकठी वाले के आचार्यत्व में संपन्न हुआ।पं. डॉ महेश शर्मा भी साथ थे। सरपंच झुमुक लाल साहू मंच पूजन में मुख्य रूप से उपस्थित थे। भगवान साहू, फूलचंद धीवर, डॉ देवांगन, गैंदलाल निर्मल, शिवकुमार साहू, शेखर धीवर, आयोजन समिति के अध्यक्ष तुषार धीवर, पुरुषोत्तम यादव, कन्हैया यादव, संजय यादव, पारसमणि निषाद, राज वर्मा, सुरेश निषाद, अश्वनी सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। पं. चम्पेश शर्मा, झुमुक लाल साहू, नीलकंठ देवांगन ने युवा आयोजकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए लुप्त होती लोक परंपराओं, लोक कलाओं, लोक नृत्यों को जीवित रखने तथा उनके स्वरूप एवं शैलियों को बनाये रखने के लिए इस प्रकार के आयोजनों को बहुत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि लोक कला जन जीवन की अनुकृति होती है। इसमें नृत्य, गीत एवं संगीत सर्वोपरि है ।जहां लोक गीत हृदय के भावों का प्रस्फुटन होता है, प्राचीन मान्यताओं के साथ जीवन मूल्यों के मार्मिक पक्ष का चित्रांकन मिलता है , लोक नृत्य नयनाभिराम बहुरंगी प्रस्तुति लोक वाद्यों के मादक धुनों के साथ लोगों को अपनी ओर बरबस आकर्षित करते हैं वहीं संगीत तो संजीवनी का काम करते हैं।यह परमानंद की सृष्टि करते तथा साधक को परमानंद की स्थिति में पहुंचा देते हैं।