रवि सेन 9630670484
नंदकट्टी ! हमर मितान - संगीतमय सात दिवसीय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन साहू पारा में 9 मार्च से प्रारंभ है। शिवशक्ति महिला समूह शिवधाम कोड़िया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से प्रारंभ हुई।कथावाचक पंडित चंपेशकृष्ण महाराज हैं जिनके द्वारा प्रतिदिन भगवान शिव की महिमा का वर्णन किया जा रहा।जिसमें पूरा शिवधाम कोड़िया व पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। 15 मार्च शुक्रवार शिवरात्रि विधि चढौत्री।हवन,तर्पण,पूर्णाहुति प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। कथा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चलती हैं।कथा श्रवण करने ग्राम व आस - पास के ग्रामों से बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंच रहे है।