रवि सेन 9630670484
नंदकट्टी। हमर मितान - बोडेगाँव के सिद्धपीठ महामाया मंदिर में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर 78 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया गया है। मंदिर प्रांगण में संध्या सेवा गीत व दिनभर दर्शनार्थियों का भीड़ लगा रहता है। प्रतिदिन सुबह शाम पूजा पाठ कराया जाता है। यह जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि गांव की बड़े बुजुर्गों का मानना है।महामाया मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है।ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मंदिर को सजाने और सवारने का कार्य लगातार हो रहा है। खासकर चैत्र नवरात्र के पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा हर साल मनोकामना तथा अपने कष्ट निवारण हेतु स्वैच्छिक ज्योति कलश प्रज्वलित कराया जाता है। ज्योति कलश की देखरेख पंडा महाराज पंचम ठाकुर एवं उनके सहायक सदस्यों द्वारा की जाती है।आज महाअष्टमी के अवसर पर विशेष हवन पूजन संध्या महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।