रवि सेन 9630670484
नंदकट्टी ! हमर मितान - आज तड़के दोपहर 2 बजे के आसपास नंदकट्ठी के समीप बोडेगॉव में एक घर अचानक आज लगने से घर में रखे सबकुछ जलकर खाक हो गया, गॉव के बीच बस्ती में 60 वर्षीय कौशल देवांगन नामक व्यक्ति के घर अचानक आग लगने से आसपास में अफरातफरी का माहौल बन गया, धुएं का गुबार देखकर आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। ग्रामीणों की मदद से बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया हैं। कुछ देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और पूरी तरह से आग बुझाने का काम जारी है।जानकारी के मुताबिक कौशल देवांगन पत्नी के साथ घर पर सो हुए थे।आग कैसे लगी किसी को नहीं पता। खबर ये भी है कि घर में एक बछड़ा भी मौजूद था, जो आग में बुरी तरह से झुलस चूका है. इसके आलावा कच्ची घर का छानी भी आग के चपेट में आने से जलकर खाक हो गया है. ग्रामीणों ने इसकी सुचना प्रशासन को दे दी है. अब देखना यह है कि प्रशासन पीड़ित परिवार को क्या मदद करती है।
![]() |