रवि सेन 9630670484
रायपुर!हमर मितान - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है । जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरी कला के अध्यनरत जास्मीन सेन जो की तिल्दा विकासखंड के ग्राम खपरी कला निवासी श्रीराम मनोज सेन की पुत्री है । 600 पूर्णांक में 551 प्राप्तांक प्राप्त कर 92% प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों को देते हुए कहा है कि आज मेरा प्राप्तांक इतना अच्छा केवल और केवल मेरे शिक्षकों के सुनियोजित शिक्षण और उनके द्वारा मेरे प्रति सहयोग के कारण आया है । यह काम बिना मेरे माता-पिता के सहयोग मेहनत और उनके द्वारा मेरे को आगे बढ़ाने के प्रोत्साहन के बिना संभव नहीं था । विद्यालय के शिक्षक मनीष देवांगन और अन्य शिक्षकों को उन्होंने धन्यवाद दिया है । इस अवसर पर चंदा पारी सेन समाज रायपुर राज के अध्यक्ष परमानंद सेन ने जैस्मिन को शुभकामनाएं दिया है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया है।
जैस्मिन सेन आगे चलकर बैंकिंग में अपना कैरियर देखना चाहती है। उनके पिताजी श्रीराम मनोज सेन गांव में ही सेलून का कार्य करते हैं एवम माताजी गृहणी है।
बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना ध्यान लगाकर पिताजी का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है।
