कान्हा वाटर पार्क का लें मजा, रेन डांस और वेव पूल का आनंद भुला देगी तपती गर्मी



 
रवि सेन 9630670484

पानी की बौछारों के बीच नहाने का मजा कुछ और है। हफ्ते के अन्य दिनों के मुकाबले वीकेंड में यहां संख्या दोगुनी हो जाती है

नंदकट्ठी ! हमर मितान - गर्मियों के मौसम में सभी लोगों का अपना-अपना घूमने का प्लान होता है। हालांकि हर किसी के लिए पहाड़ों पर जाकर अपनी छुट्टियां बिता पाना मुमकिन नहीं हो पाता इन दिनों पारा तेजी से चढ़ता जा रहा है। तेज धूप के बीच उमस लोगों को परेशान करने लगी है। ऐसे में राहत के लिए वे उद्यानों, नदियों और हरियाली से भरे पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। दुर्ग धमधा मार्ग ग्राम मेडेससरा के पास स्थित कान्हा वाटर पार्क में भी इन दिनों रौनक बढ़ी हुई है। यहां सपरिवार पहुंचकर लोग रेन डांस और वेव पूल का मजा ले रहे हैं। फ्रेंड्स के ग्रुप भी एंजाय करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। पानी की बौछारों के बीच नहाने का मजा ही कुछ और है। लहरों के बीच समुद्र का अहसास करने, ऊंचाई से फिसलते हुए ठंडे-ठंडे पानी के बीच पहुंच जाने, इनका मजा लेने वालों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। इतना ही नहीं, यहां खाने-पीने की सामग्री भी उपलब्ध है। हफ्ते के अन्य दिनों के मुकाबले वीकेंड में यहां संख्या दोगुनी हो जाती है।

वेव पूल और रेन डांस में रहती है जमकर भीड़

कान्हा वाटर पार्क उन सभी के लिए है, जो खुद को असीमित मस्ती और मनोरंजन में डुबोना चाहते हैं। दुर्ग भिलाई के बाहरी इलाके में स्थित जल मनोरंजन पार्क है। वाटर स्लाइड, फैमिली पूल, वेव पूल, रेन डांस और एक विशेष किड्स जोन भी है। वेव पूल और रेन डांस के लिए समय निर्धारित है। परिसर के रेस्टोरेंट में  बहुत तरह के व्यंजन उपलब्ध हैं।

लाकर सुविधा भी

परिसर में लाकर सेवा भी उपलब्ध है। कान्हा वाटर पार्क में जाकर ठंडे पानी का मजा आप हफ्ते के सातों दिन ले सकते हैं। वाटर पार्क का समय सुबह 10.00 बजे से शाम  5.30 बजे तक खुला रहता है। टिकट की कीमत 250 रुपये रहती है

ऐसे पहुंचें वाटर पार्क

कान्हा वाटर पार्क दुर्ग धमधा मार्ग पर मेडेसरा गांव में स्थित है। यह दुर्ग से 20 किलोमीटर की दूरी पर है। चूंकि यह दुर्ग भिलाई के बाहरी इलाके में है, इसलिए वहां पहुंचने का सबसे अच्छा साधन निजी वाहन होगा। आप बस से भी यहां जा सकते हैं लेकिन वाटर पार्क तक पहुंचने के लिए आपको कुछ दूरी पैदल तय करनी होगी।




Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने