बालोद ! हमर मितान - ग्राम घीना के प्रमुख व्यवसायी, समाजसेवी एवं ग्राम घीना के प्रबुद्ध नागरिक डालचंद जी जैन ने अपने पोती कुमारी क्रिस्पी जैन के पंचम जन्म दिन के पावन उत्सव में राहगीरों को हेलमेट भेट कर दो पहिया चालको को हेलमेट लगाने का अनुपम संदेश दिया है। यह कार्यक्रम दिनांक 25/ 06/2024 को रक्षित आरक्षी केंद्र सुरेगांव के समीप सड़क पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सुरेगांव थाना प्रभारी सुश्री इंदिरा वैष्णव, आरक्षक विकास साहु, बलदेव महावीर, संकेश्वर श्रीवास एवं किसन पटेल शामिल हुए। जिन्हें हेलमेट भेंट किया गया उनके द्वारा कुमारी क्रिस्पी जैन को उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी गई, यह जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।
![]() |