हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निकाली तिरंगा रैली:बोडेगाँव स्कूल के बच्चों ने तिरंगा फहराने का दिया संदेश


 रवि सेन 9630670484

नंदकट्ठी ! हमर मितान - दुर्ग जिले के ग्राम बोडेगाँव के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र/ छात्राओं ने आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली। तिरंगा रैली को शा.पूर्व.मा.शाला के  प्रभारी प्रधानपाठक प्रताप सिंह धानकर  ने हरी झंडी दिखाकर व पुष्प वर्षा कर रैली को रवाना किया।रैली विधालय से प्रारंभ होकर बाजार चौक से मुख्य मार्गो से  होते हुए वापस स्कूल प्रांगण में पहुंचकर रैली सम्पन्न हुई। तिरंगा रैली को ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केशव यादव,उपाध्यक्ष सुंदर सिंहा,सदस्य योगेश सेन, पालकगण मंगलू देवांगन,प्रा. शा.प्रधानपाठक मिश्रा सर,सोहन लाल मरकाम,विमलराज भारती, अपर्णा चोपड़ा,राधिकारमन सिंहा, राखी रणदिवे,ललित ठाकुर, अनिता मिश्रा, सहित स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने