रवि सेन 9630670484
नंदकट्ठी ! हमर मितान - बोडेगांव देवांगन समाज द्वारा 18 अगस्त को हरेली महोत्सव एवं सम्मान समारोह मनाया जाएगा। इसे लेकर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों ने अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को आमंत्रण देने उनके निवास पहुंचे और साथ ही अहिवारा विधायक से देवांगन समाज द्वारा एक मांग रखी गई। इस पर विधायक कोर्सेवाड़ा ने जल्द कराने का आश्वासन दिया और कार्यक्रम शामिल होने की सहमति भी दी। इस दौरान देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष पुराणिक लाल देवांगन, मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन,इकाई अध्यक्ष सुरेश देवांगन,उपाध्यक्ष नरोत्तम देवांगन,सचिव रितुराज देवांगन,कोषाध्यक्ष जितेश देवांगन,सहसचिव सुरेन्द्र संरक्षक भागवत देवांगन,सलाहकार बलराम देवांगन,द्वारिका देवांगन,मीडिया प्रभारी दुष्यंत देवांगन,कार्यकारिणी सदस्य हेमंत देवांगन,योगेश देवांगन,घनश्याम देवांगन,केवलचंद देवांगन उपस्थित थे।