रवि सेन 9630670484
हेमलेट पहनकर गाड़ी चलाते तो शायद चोट नही लगती।
नंदकट्ठी ! हमर मितान - दो बाइक के बीच हुई भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें 112 संजीवनी एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।घटना नंदिनी नगर क्षेत्र अंतर्गत बाजार चौक पास की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पथरिया के रहने वाले अपने काम से घर बाइक में जा रहा था। वही प्राप्त जानकारी अनुसार सगनी का रहना वाला बाइक सवार नंदकट्ठी की तरफ से जामुल की ओर से आ रहे थे। इस दौरान बोडेगांव बाजार चौक में रोड पास दोनों की आमने- सामने भिड़ंत हो गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 एंबुलेंस को दी गई। सूचना पर 112 संजीवनी एम्बुलेंस मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया, जहां घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रहीहै।
![]() |