रवि सेन 9630670484
नंदकट्ठी ! हमर मितान - संविधान दिवस पर शा. पूर्व / प्रा.शाला बोडेगाव में कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठिका श्रीमति नीतू बागड़े एवं स्टाफ़ द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के चित्र में माल्यार्पण से किया गया। छात्र/छात्राओं को प्रार्थना स्थल पर संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाया एवं महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताया गया।हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने तथा उसके समस्त नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सत्य निष्ठा से संकल्प लेते हैं न्याय, सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक, विचार, विश्वास, आस्था, और उपासना की स्वतंत्रता स्थिति और अवसर की समानता और उन सभी की बीच प्रचार करना। 26/11/ 1949 को अपनी संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्म समर्पित करते हैं।शा.पूर्व व प्राथमिक शाला बोडेगाँव के शाला प्रांगण से जागरूकता रैली निकाली गई। स्कूली बच्चों द्वारा नारे और गीत के माध्यम से संविधान के महत्व को बताया। पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठिका श्रीमति नीतू बागड़े ने भारत के संविधान विषय में बच्चों से चर्चा की।प्राथमिक शाला प्रधान पाठक बृजेंद्र नाथ मिश्रा ने देश के महापुरुषों के योगदान को याद दिलाया। शिक्षक प्रताप सिंह धनकर ने संविधान की उद्घोषणा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठिका श्रीमति नीतू बागड़े , प्रताप सिंह धनकर, श्रीमति अर्पणा चोपड़ा, राधिका रमन सिन्हा, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक बृजेंद्र नाथ मिश्रा, श्रीमति ललिता ठाकुर शामिल थे।