रवि सेन 9630670484
दुर्ग ! हमर मितान - सहायक उपनिरीक्षक, जितेन्द्र चन्द्राकर तैनाती थाना जामगांव (आर), जिला दुर्ग के द्वारा आवेदक मोहम्मद इलियास पिता स्व. मोहम्मद शफी निवासी किकिरमेटा पोस्ट-बेल्हारी जिला- दुर्ग को झूठे केश में फसाने की धमकी देकर अवैधानिक रूप से 5000/-रूपये की मांग कर संदिग्ध आचरण प्रदर्शित किया गया। सहायक उपनिरीक्षक, जितेन्द्र चन्द्राकर के उक्त कृत्य के लिए दिनांक 31.12.2024 के अपरान्ह से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है।