हिन्दुनववर्ष उत्सव समिति के द्वारा चौथे साल भी निकला गया भव्य कलश यात्रा,श्री राम के जय करो से गूंज उठा जेवरा परीछेत्र,300 सौ कलश के साथ निकला भव्य शोभा यात्रा !


 रवि सेन 9630670484

जेवरा ! हमर मितान - हिंदूनववर्ष उत्सव समिति जेवरा व नंदकट्ठी प्रखंड के  तत्वाधान मे लगातार चौथे साल श्री साजा राउत देवालय परिसर मे भव्य हिंदूनववर्ष मनाया गया इस आयोजन मे 300 सौ भव्य कलश यात्रा श्री राम दरबार की झाकिया खूब धूम धाम से बाजे गाजे के साथ साजा राउत परिसर से मुख्य मार्ग धमधा रोड से होते हुए जेवरा व सिरसा महावीर मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस श्री साजा राउत देवालय लाया गया जहा बहोत बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे शोभा यात्रा आने के बाद समोहिक रूप से श्री राम लला को आरती हुआ सरस्वती शिशु मंदिर जेवरा सिरसा के बच्चों के द्वारा संस्कृत प्रोग्राम दिया गया तत्पश्चात खिचड़ी के रूप मे प्रशाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने किये लिए बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद व युवा साथियो का सहयोग माताओ का भरपुर स्नेह हिंदूनववर्ष की समिति को मिला 




Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने