ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोडेगाँव में तिरंगा यात्रा का आयोजन!


 रिपोर्ट - रवि सेन 9630670484

ग्रामवासियों ने वीर जवानों को किया नमन, देश भक्ति नारों से गूंजा वातावरण।

नंदकट्ठी !हमर मितान ग्राम पंचायत बोडेगाँव में शनिवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर भारतीय सेना की वीरता और साहस के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत और ग्रामीण जनों के सहयोग से आयोजित इस देशभक्ति कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और युवा वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

तिरंगा यात्रा ग्राम पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर गांधी चौक, मुख्य मार्ग, अटल चौक एवं अन्य प्रमुख स्थानों से होती हुई पुनः पंचायत परिसर पहुंची, जहां राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारतीय सेना की जय’ जैसे ओजपूर्ण नारों से सम्पूर्ण ग्राम देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती पप्पी टंडन, सचिव श्रीमती जानकी ठाकुर, पंचगण—श्रीमती मीनाबाई ठाकुर, भूपेंद्र टंडन, जोगन्स चेलक, भेदलाल सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता की। वहीं ग्रामीणों में सुंदर सिन्हा, दुर्जन सिन्हा, रोशनी ठाकुर, चित्ररेखा सेन, गायत्री ठाकुर, रानू देवांगन, चम्पा ठाकुर, रामकुमारी सिंहा, लता सिन्हा, भोजा ठाकुर एवं मिलौतिन यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सरपंच श्रीमती पप्पी टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेना का साहस और बलिदान पूरे देश के लिए गर्व की बात है। ऑपरेशन सिंदूर जैसी सैन्य उपलब्धियां हमें यह एहसास कराती हैं कि हमारा देश सुरक्षित हाथों में है।

ग्रामवासियों द्वारा आयोजित यह तिरंगा यात्रा न केवल देश के वीर सैनिकों को सम्मान देने का प्रतीक बनी, बल्कि स्थानीय स्तर पर राष्ट्रीय एकता, जागरूकता और गर्व की भावना को भी नई ऊर्जा प्रदान की।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने