नंदकट्ठी : ट्रांसफार्मर में फाल्ट ठीक करते समय करंट से झुलसा संविदाकर्मी, मौके पर मौत....


 रवि सेन 9630670484

नंदकट्ठी - हमर मितान -   ग्राम कोड़िया में foc Аttend करते समय घातक दुर्घटना घटित हो गयी जिस‌में श्री टिकेश्वर प्रसाद साहू / पिला श्री जुडुक राम साहू संविदा कर्मी की मृत्यु लगभग रात्रि 8:00 बजे को हो गयी।

घटनास्थल मे साथिकर्मी रोहित यादव Foc गैंग के अनुसार दोनों साथ मे 11kv  कोड़िया लाइन में ग्राम कोड़िया शीतलता मंदिर ट्रांसफार्मर D.O.ठीक करने गये थे। जिसमें दो D.O. ठीक था। परन्तु तीसरा D.0. जम्पर सहित टूटकर लटक रहा था। रोहित यादव D.0 ठीक करने के लिए D.O Rod एवं D.O को बना रहा था,और टिकेश्वर साहू D.O.की स्थिति देखने D.O. के पास गया। अंधेरा होने की वजह से लटकते हुए D.O.और जम्पर को नोटिस नहीं कर पाया और सम्पर्क मे आकर गिर गया।नीचे जमीन मे पानी भरा था। तुरन्त  रोहित यादव द्वारा उठाया गया कृत्रिम सांस देने की कोशिश की एवं अन्य सहकर्मी एवं JE के सुचित कर 108 को काल किया 108 उपलब्ध नही हो पाने पर गांव की गाड़ी से जिला अस्पताल दुर्ग लाया गया । जहा लगभग 9 : 15 को मृत घोषित किया गया।




Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने