रवि सेन 9630670484
नंदकट्ठी ! हमर मितान - तेज हवाओं के साथ तूफानी बारिश बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से जहां मकान क्षतिग्रस्त हो गया। वही परिवार वाले बाल-बाल बच गये। बिजली गिरने की गड़गड़ाहट इतनी तेज थी। कुछ समय बाद आसपास के लोग पता करने लगे की कही न कही बिजली गिरी हैं।कुछ देर बाद पता चला कि जिस घर पर बिजली गिरी थी। वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बिजली गिरने से जहां मकान के छत में छेद आई है।वही मलबे सीढ़ियों पर बिखरे पड़े हुए थे।जब पता चला कि ओमप्रकाश निषाद के मकान पर बिजली गिरने से जहां मकान के छत में छेद हो गई हैं। वही परिवार के सभी लोग बाल - बाल बच गए हैं। कुछ ही पलों में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हर कोई आकाशीय बिजली जिस जगह गिरी उस जगह को देखकर बात करते नजर आये। सबकी जुबान पर सिर्फ एक ही बात थी। बिजली इतनी ताकतवर होती है। जिससे मकान के छत में छेद हो गया।दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत रवेलीडीह वार्ड नं 09 निवासी ओमप्रकाश निषाद ( केंवट कुंदरा ) के घर पर तेज बारिश के दौरान बादलों की गड़गड़ाहट से कड़की बिजली दो मंजिला इमारत के टावर पर गिरी। जिससे मकान के ऊपरी हिस्से के छत में छेद हो गई हैं। जिस समय बिजली गिरी उस समय घर में सभी लोग मौजूद थे। वह सभी बाल-बाल बच गए । फिर भी घर के हालात को देखकर वह सभी लोग सहम गए।

