दीपावली पर भावना ज्वेलर्स में खरीदारी का जबरदस्त उत्साह, देर रात तक चलता रहा कारोबार !


 रवि सेन 9630670484

नंदकट्ठी ! हमर मितान - धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर बाजार चौक स्थित भावना ज्वेलर्स में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। ननकट्ठी ही नहीं, बल्कि बोड़ेगांव, रवेलीडीह, अरसनारा, बासीन, करंजाभिलाई, कोड़िया, सगनी और परसदा सहित आसपास के गांवों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और सोना-चांदी की खरीदारी कर त्योहार की खुशियां दोगुनी कर दीं। 

दुकान संचालक भागीरथ सोनी ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस और दीपावली पर ग्राहकों में उत्साह पिछले वर्षों की तुलना में अधिक देखने को मिला। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों, चांदी के सिक्कों, टॉप्स, अंगूठियों, चैन और पायल की बिक्री पूरे दिन जोरों पर रही।

सुबह से देर रात तक ग्राहकों का आना-जाना लगातार जारी रहा। खरीदारों ने कहा कि भावना ज्वेलर्स की आकर्षक डिजाइन, शुद्धता और उचित दाम के कारण यह दुकान पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है।

भागीरथ सोनी ने कहा  “ग्राहकों का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है, दीपावली जैसे पावन पर्व पर लोगों का स्नेह हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार है।”

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने