परसदा रेलवे फाटक की झाड़ियां में मिला नर कंकाल, जांच में जुटी कुम्हारी पुलिस !


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग ! हमर मितान - छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के परसदा रेलवे फाटक से आगे झाड़ियां में शुक्रवार को एक नर कंकाल मिला है। लंबे समय से शव पड़े रहने के कारण मृतक के शरीर का मांस पूरी तरह से सड़ चुका था। जानकारी मिलते ही मौके पर कुम्हारी थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कचांदूर स्थित सीसीएस मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि परसदा रेलवे फाटक के पास में लाइन के किनारे एक झाड़ियां में एक नर कंकाल पड़ा हुआ है। एक व्यक्ति बकरियों के लिए बबुल की डंगाल काट रहा था तभी उसे नाला में एक अज्ञात पुरुष का शव दिखा। मृतक ने जींस पैंट पहना हुआ था और कमर के ऊपर हिस्से में कपड़े नहीं थे। शव काफी पुराना होने के कारण गल चुका था और उसकी हड्डियां दिखाई दे रही थी। पुलिस मामले की जांचकर रही है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने