दुर्ग, पाटन ! हमर मितान-पाटन नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष योगेश(निक्की) भाले अपने वार्ड में स्थित शासकीय कन्या उच्चर माध्यमिक शाला में निर्माणधीन कार्यो का निरीक्षण किया गया व जिसमे छात्रों के लिए कक्ष व लाइब्रेरी का निर्माण किया जाना है परंतु इस निर्माणधीन कार्यों में ईट,सीमेंट व रेती का कोई गुणवत्ता नजर नही आ रहा है। जिससे साफ जाहिर होता है कि शासन का पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा है जो कि भविष्य में छात्रों के लिए मुसीबत साबित हो सकता है मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करता हूँ कि इस मामले को संज्ञान में लेकर निर्माणाधीन कार्यों की जाँच करवाये।