आज रायपुर में छग प्रांत नाई सेन समाज का प्रांतीय महासम्मेलन,मुख्य अतिथि होंगे डॉ रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ !


रवि सेन 9630670484

रायपुर ! हमर  मितान -  छत्तीसगढ़ प्रांत सेन नाई समाज (पं.क्र.-82) का प्रांतीय महासम्मेलन आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित किया गया है। महासम्मेलन सुबह 10 बजे संत शिरोमणि श्रीसेनजी महाराज की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगा। अलग-अलग सत्र में सामाजिक विषयों के साथ समाज की एकता और मजबूती को लेकर गहन चर्चा होगी।बता दे  इस महासम्मलेन में प्रदेशभर से समाज को लोग शामिल होंगे। महासम्मेलन की तैयारी को लेकर प्रदेश की सभी जिला इकाईयों में लगातार बैठक हुई। कई जिलों में समाज के प्रांताध्यक्ष पुनीतराम सेन समेत अन्य पदाधिकारी स्वयं मौजूद रहकर मार्गशदर्शन दिये।सभी संभाग और जिलों में महासम्मलेन को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। जिला स्तर पर बैठकें लेकर तैयारी से प्रांतीय संगठन को अवगत भी कराया गया। हर जगह महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया। हर जिले से बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे। महासम्मेलन को लेकर समाज में भारी उत्साह है। इस महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, सेलून महासंघ समेत अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व सदस्य भी जुटे हुए हैं। हर प्रकोष्ठ की अपनी अलग बैठकें ली गई। प्रांतीय सचिव कौशिक ने बताया कि यह महासम्मेलन कई मायने में महत्वपूर्ण होगा। समाज के विकास और उत्थान पर गंभीर चिंतन किया जाएगा। समाज के वरिष्ठजन अपने विचार से समाज को मार्गदर्शन देंगे। गांव गंवई से लेकर शहर में सेलून व ब्यूटी पार्लर व्यवसाय तक के हित में चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन से समाज में एक बेहतर संदेश जाएगा। सरकार तक भी समाज की बात पहुंचेगी। समाज की कई मांगे जिसे सरकार को पहले अवगत कराया जा चुका है, इस महासम्मेलन के साथ ही सरकार का ध्यान पुनः आकृष्ट कराया जाएगा। रायपुर में भी महासम्मेलन की तैयारी जोरशोर से की जा रही हैं । महासम्मेलन की तैयारी को लेकर समाज के जिन पदाधिकारियों व सदस्यों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे अपनी जिम्मेदारी के साथ तैयारी में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन से समाज में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।









 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने