नंदकठी ! हमर मितान - क्षेत्रीय विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने रविवार को सिरसा खुर्द में यादव समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। सामुदायिक भवन का निर्माण विधायक निधि से किया गया था।लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा की ओर से यादव समाज के वरिष्ट जनों का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित कर मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सब को भगवान श्री कृष्ण के बताएं मार्ग क अनुसरण कर समाज में सामाजिक समरसता का भाव पैदा करना है।कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव जनपद पंचायत के अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख जनपद सदस्य के जनपद पंचायत के के सभापति कृष्ण मूर्ति यादव सरपंच भुनेश्वर यादव,भटगांव की जनपद सदस्य श्रीमती प्रीति वैष्णव दुर्ग जिला कोसरिया यादव महासभा के अध्यक्ष बोधन यादव सचिव शंकर यादव जेवरा सिरसा सर्कल अध्यक्ष नरेश यादव सचिव उत्तर यादव कोषाध्यक्ष अरुण यादव और संरक्षकगण सी यादव साथ में ग्राम सिरसा खुर्द के पंचगनी सचिव एवं बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित थे। विधायक ने अपने उद्बोधन में समाज के भवन के लिए सेट निर्माण और पम्प बोर के साथ व्यवस्था करने की बात कही।