जामगांव आर- भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष शब्बीर खान ने अपने समर्थकों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश !


दुर्ग,रानीतराई ! हमर मितान - गणतंत्र दिवस के अवसर पर जामगाँव (आर) में हुऐ कार्यकर्ता बठैक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रहे शब्बीर खान ने अपने समर्थकों कार्यकर्ताओं के साथ छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से समक्ष कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया माननीय मुख्यमंत्री जी ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर शब्बीर खान एवमं उनके साथियों को कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करवाया।

कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात शब्बीर खान ने उत्सुकता पूर्वक बताया कि आज हम सब साथी गण कांग्रेस में प्रवेश कर हर्षित हैं पार्टी की विचारधारा एवमं रीति नीति से हम सभी बहुत प्रभावित थे, छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नित नये आयाम गढ़ रहा है देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी छत्तीसगढ़ का डंका बज रहा है, माननीय मुख्यमंत्री जी सच्चे मायनों में छत्तीसगढ़ के सपूत हैं प्रदेश को नई ऊंचाइयों में ले जाने के साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की अस्मिता संस्कृति एवं गौरव की रक्षा भी बखूबी की है।

माननीय मुख्यमंत्री के अगुवाई में एक ओर जहाँ राज्य तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर है वहीं दूसरी ओर नरवा, गरवा, घुरवा, बारी, के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी समृद्ध हो रही है, जहाँ किसानों, भूमिहीन मजदूरों का कल्याण हो रहा है वहीं सड़को, विभिन्न आवश्यक इमारतों का भी निर्माण हो रहा है, महिलाएं जहाँ सशक्त हो रही वहीं स्टॉप डेम एवमं लिफ़्ट इरिगेशन के माध्यम से कृषि की रक्षा हो रही है गाँव गली आज सोलर लाइटो से जगमग है।

पिछली सरकार में जहाँ छोटी छोटी माँगे पूर्ण नहीं हो पाती थीं आज करोड़ो के निर्माण कार्य प्रगतिशील हैं यशश्वी मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में प्रदेश निश्चित ही देश का सबसे खुशहाल समृद्ध प्रदेश बनेगा मेरे औऱ मेरे साथीयों के लिये यह बहुत ही गौरव का क्षण है जो हमे कांग्रेस की विचारधारा में सम्मिलित हुये आने वाले समय में पार्टी के माध्यम से छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने के लिये जो भी कार्य या जिम्मेदारी पार्टी द्वारा दी जायेगी उसके  बख़ूबी निर्वहन के लिये हम सभी साथीगण शुद्ध अंतःकरण एवं पूर्ण मनोयोग से समर्पित रहेंगे।

कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में शब्बीर खान के साथ निखिल कुमार साहू, युवराज साहू, युवराज़ निर्मलकर, सौरभ वर्मा, विकाश कुमार, युगल किशोर सेन, देवराज पटेल, देवव्रत साहू, भविष्यकांत गृहण, गौवर वर्मा, ओमकार विश्वकर्मा, द्रोण कुमार साहू, फणीश यादव, अविनाश वर्मा, मिनेश साहू, पेमन यादव, तामेश्वर यदु, समीर कौशिक, रितेश कुमार, समीर कौशिक, दीनबन्धु, सुरेंद्र यादव, सोमनाथ यादव, हितेश कुमार कामड़े, अमितेश कुमार,  एवमं अन्य साथी गण थे।
शब्बीर खान एवं उनके साथियों द्वारा कॉंग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष अशोक साहू, जनपद पंचायत पाटन सभापति रमन सिंह टिकरिहा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगाँव (आर) के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, कांग्रेस नेता कौशल चन्द्राकर, जोन प्रभारी सोहन जोशी कांग्रेस नेता उमाकान्त चन्द्राकर, रूपेंद्र शुक्ला, कमलेश नेताम, जोन प्रभारी भेष आठे, जय प्रकाश चन्द्राकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मीडिया प्रभारी दिनेश चन्द्राकर, एनएसयूआई छात्रनेता आयुष टिकरिहा, बाबा चन्द्राकर, प्रेम प्रकाश पांडेय, पोषण साहू, ऋषभ चन्द्राकर युवराज साहू, डेविड चन्द्राकर, सौरभ वर्मा, युवा नेता कुंदन सिन्हा, सहित क्षेत्र के सभी कांग्रेस जनों नव प्रवेशी कांग्रेस जनों को बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने