दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक में,मोर टीका मोर गांव मा!


दुर्ग, पाटन हमर मितान !कोविड टीकाकरण को गति देते हुए विकासखंड पाटन में 18 एवं 19 जनवरी को जिला प्रशासन के निर्देश पर कोविड टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है।
ग्रामीण जनों  एवं नगर पंचायत पाटन के से अपील की जाती है कि 15-18आयु वर्ग के लाभार्थी जिन्होंने अपना कोविड टीका नहीं लगवाया है वे 18 और 19 जनवरी को उनके ग्राम में टीकाकरण दल पहुंचने पर टीका अवश्य लगवाएं।
18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के समस्त लाभार्थीगण अपनी पात्रता अनुसार प्रथम ,द्वितीय खुराक अवश्य लेवेँ।
60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग जिन्होंने अपना द्वितीय डोज़ या प्रीकॉशन(बूस्टर) डोज़ नहीं लिया है वे भी कृपया अपना टीका अवश्य लगवाएं।
स्वास्थ्य कर्मचारी, मितानिन, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत विभाग के कर्मचारी, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के कर्मचारी जिन्होंने अपनी पात्रता अनुसार प्रथम,द्वितीय अथवा प्रीकॉशन डोज़ अवश्य लेवेँ।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने