सलाखों के पीछे पहुंचा फर्जी पुलिस,चोरी की वर्दी, चोरी की बाइक, चेकिंग के नाम पर राहगीरों से अवैध वसूली!


बेमेतरा ! हमर मितान- चोरी की वर्दी और चोरी की मोटरसाइकिल में बैठकर अपने आपको पुलिस बताकर लोगों से ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी वर्दी की रौब दिखाकर मोटरसाइकिल में आने-जाने वालों से अवैध वसूली कर रहा था. थाने पर सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और फर्जी पुलिस को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

पुलिस का हवलदार बनकर लोगों से अवैध वसूली !

दरअसल बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाने को सूचना मिली कि महराजी नवागांव के पास एक व्यक्ति अपने आपको पुलिस का हवलदार बनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा है. सूचना पर जब पुलिस ने पतासाजी की तो उनके भी होश उड़ गए. क्योंकि शातिर आरोपी ने जिले में पदस्थ हवलदार की वर्दी को चुराकर और चोरी की बाइक पर बैठकर पुलिस बन कर आने जाने वाले मोटरसाइकिल वालों से अवैध वसूली कर रहा था. बेमेतरा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बल्लू कुर्रे पिता सुरेंद्र कुर्रे जो नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नगधा का रहने वाला है. जिसने बड़े ही शातिर तरीके से बेमेतरा जिले के ही थान खमरिया थाना क्षेत्र में पदस्थ अपने जीजा शिवकुमार बंजारे की वर्दी चुरा लिया और चोरी की बाइक पर बैठकर नवागढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांव में घूम-घूम कर मोटरसाइकिल से आने जाने वालों से जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो रायपुर टिकरापारा में भी एक मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार कर लिया है.

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने