शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक /कर्मचारी संगठन ने नवनियुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात की!


दुर्ग !हमर मितान- दुर्ग जिला इकाई के शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक /कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल से सौजन्य भेंट किए ।प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात में अपने विभिन्न मांगों जिसमें बंद होने वाले 10 विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों का समायोजन,  समायोजनपूर्व पदोन्नति एवं समय मान के लिए डीपीसी गठित कर लाभ प्रदान किए जाने ,बंद होने वाले विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारियों के दिसंबर 2021 से वेतन अप्राप्त है का भुगतान अविलंब करने, शिक्षक अनुदान संवर्ग को अंशदाई भविष्य निधि का भुगतान शासन के आदेशा नुसार 2012 से किए जाने का आदेश प्रसारित करने की मांग की गई, जिले में सभी अनुदान प्राप्त विद्यालय का संस्थागत निधि विभिन्न भारतीय स्टेट बैंक में चल खाते के रूप में है उसे शासकीय खाता है का आदेश प्रसारित करने की मांग रखी गई है जिससे बैंकों द्वारा समय-समय पर बुक कीपिंग व एस एम एस अलर्टव अन्य चार्ज की कटौती कारण अनुदान राशि में निरंतर कमी से बचा जा सके। प्रतिनिधिमंडल को जिला शिक्षा अधिकारी ने उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर तथा प्रतिनिधिमंडल से इन समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा करने हेतु आमंत्रित करने की बातें कहीं। सौजन्य भेंट करने वालों में प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे, अध्यक्ष अर्जुन महलवार, सचिव तीरथ राम धनकर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत, प्रांतीय प्रतिनिधि एवं पूर्व अध्यक्ष शेषनारायण हरमुख, सह सचिव एसएस त्रिपाठी ,जी वीरनना, श्रीमती मनोरमा पांडे ,जीपी खांडे, एनकेरायजादा ,रीना यादव ,कविता श्रेय, सरोज ठाकुर, विश्राम चतुर्वेदी, डी धनलक्ष्मी, सचिन दुबे, हीरा उपाध्याय, राहुल, एमके बामबोड़े , पीकेपाल, महेश यादव ,विजय वर्मा आदिउपस्थित थे।






 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने