खाली हाथ लौट गई टीम,शराब पकड़ने गई आबकारी टीम को ग्रामीणों ने घेरा!



कोरबा ! हमर मितान- छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले में अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीण टीम का विरोध करने लगे। कहने लगे ये आए दिन हमें परेशान करते हैं। इसलिए अब हम इन्हें कार्रवाई नहीं करने देंगे। ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। हालात ऐसे बन गए कि आबकारी विभाग की टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ गया। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के पतरापाली गांव का है।

दरअसल, आबकारी विभाग की टीम को लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि पतरापाली गांव में अवैध रूप से महुआ शराब बनाई जाती है। इसी सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के बीट प्रभारी विक्रम सिंह और उनके तीन अन्य सहयोगी शुक्रवार को सुबह 10 बजे गांव पहुंची थी। इधर, जैसे ही ग्रामीणों ने आबकारी विभाग की टीम को देखा। वे गाड़ी के सामने पहुंच गए। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। महिलाओं ने तो गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी के सामने बैठकर ही हंगामा करने लगीं।

डायल 112 की टीम भी नहीं समझा सकी

ग्रामीणों का हंगामा देख आबकारी विभाग की टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। मगर वह नहीं माने, ग्रामीण कहने लगे कि आप चले जाईए, नहीं तो हम ऐसे ही हंगामा करते रहेंगे। ये सब कुछ काफी देर तक चलता रहा। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बावजूद ग्रामीण गाड़ी के सामने से हटने को तैयार नहीं थे। बाद में इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और टीआई ने ग्रामीणों का काफी समझाया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। वहीं आबकारी विभाग की टीम बिना कोई कार्रवाई के ही लौट गई।

ग्रामीण बोले-हम पीने के लिए बनाते हैं

इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि ये टीम बार-बार आकर हमें परेशान करती है। इसलिए हमने ऐसा किया। उनका कहना है कि हम लोग आदिवासी हैं। महुआ शराब बनाते हैं तो अपने पीने के लिए बनाते हैं। किसी को बेचने के लिए नहीं। हमने कई बार टीम से यह बात बताई है। फिर भी आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई करने की बात कहकर हमें परेशान करती है। इस संबंध में कटघोरा टीआई ने कहा है कि अभी आबकारी विभाग ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है। शिकायत होगी तो जरूर कार्रवाई करेंगे।

 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने