रायपुर !हमर मितान-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 12वीं बोर्ड परीक्षा दो मार्च से शुरू हो रही है। 10वीं- 12वीं दोनों ही परीक्षा में पहला पर्चा हिंदी विशिष्ट व हिंदी सामान्य के लिए होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक इसमें परीक्षार्थियों को व्याकरण, पद्य और गद्य से अंक बनाने में सहूलियत होगी। माशिमं के टोल फ्री नंबर पर सोमवार को बड़ी संख्या में फोन आए और बच्चों को विशेषज्ञों ने कई टिप्स दिए।
परीक्षा केंद्रों में परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। टोल फ्री नंबर पर विषय-विशेषज्ञ निशा शर्मा, रागिनी अवस्थी, डा. लिली साहू और कुसुम त्रिपाठी ने हिन्दी विषय से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया। साथ ही मंडल के उप सचिव जेके अग्रवाल और सहायक प्राध्यापक प्रीती शुक्ला विद्यार्थियों की अन्य विषय संबंधी समस्याओं का समाधान किया।
राजधानी के प्रोफेसर जेएन पांडेय स्कूल में शिक्षकों ने यहां टेबल पर रोल नंबर लिखने काम पूरा कर लिया है। मंगलवार को शिवरात्रि होने के कारण छुट्टी है इसके बाद भी कुछ केंद्रों में परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षक आएंगे।
सुबह नौ बजे से शुरू होगी परीक्षा
परीक्षा का समय सुुूबह नौ बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगा। 12वीं बोर्ड परीक्षा दो मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह 10वीं की परीक्षा तीन से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगा।
उड़नदस्ता दल गठित
माशिमं ने सभी संभाग और राज्य स्तर पर नकल रोकने के लिए उड़नदस्त दल गठित किया है। इसी तरह जिला प्रशासन ने जिला, विकासखंड स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन कर लिया है।
परीक्षार्थी व अभिभावक रखें ध्यान
परीक्षा हाल में पूरे विश्वास से जाएं जितना पढ़ा है उसी पर फोकस करें
मनोवैज्ञानिक व शिक्षाविद डा. वर्षा वरवंडकर ने कहा कि एक दिन समय बचा है इसलिए घबराएं नहीं। अपने दोस्तों से तैयारी के बारे में अब चर्चा नहीं करें, घर से निकलने से पहले नाश्ता करके जरूर जाएं। परीक्षा केंद्रों में पर आधा घंटे ही पहले ही पहुंचे। पानी का बाटल अपने पास जरूर रखें और घर से निकलने से पहले प्रवेश पत्र अपने पास रखें। जो सवाल आते हैं उन्हें अच्छे से करें, जो सवाल नहीं आ रहे हैं उनकी चिंता छोड़े। अभिभावक बच्चों के लिए सकारात्मक माहौल बनाएं और बच्चों पर अंक के लिए दबाव न डालें
इस तरह बढ़े परीक्षा केंद्र
10वीं में पिछले साल 2021 में – 2351 परीक्षा केंद्र
10वीं में इस साल 2022 में – 4044 परीक्षा केंद्र
12वीं में पिछले साल 2021 में – 2351 परीक्षा केंद्र
12वीं में इस साल 2022 में – 6743 परीक्षा केंद्र
जांजगीर-चांपा जिले में सबसे ज्यादा केंद्र
10वीं की परीक्षा के लिए सबसे अधिक परीक्षा केंद्र जांजगीर-चांपा में 531 बनाए गए हैं। रायपुर में 512 और सबसे कम परीक्षा केंद्र नारायणपुर में 41 बनाए गए हैं। इसी तरह 12वीं में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र जांजगीर-चांपा में ही 358 बनाए गए हैं। रायपुर में 345 और सबसे कम सुकमा में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
10वीं में हैं ज्यादा परीक्षार्थी।
10वीं में इस बार तीन लाख 80 हजार 27 बच्चे पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें तीन लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। इसी तरह 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल दो लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें दो लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि तीन हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं