![]() |
पाटन विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के तत्वावधान में जामगांव आर में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव (आर) के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का आवश्यक बैठक सपन्न हुआ जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा चलाया जा रहा प्रदेश स्तरीय डिजिटल कांग्रेस सदस्यता अभियान के संदर्भ में विस्तृत चर्चा किया गया एवं अब तक किये गए मेंबरशिप की समीक्षा किया गया, व बचे हुए अभी 04 दिनों में इस डिजिटल महाअभियान से नए लोगो को व सभी को कांग्रेस पार्टी के विचारधारा से सभी वर्ग को, युवाओं, किसान, मजदूर, महिलाओं, को घर घर जाकर जोड़ने के लिए कार्य योजना तैयार किया गया, ब्लाक कांग्रेस के सफ़लतम मेनुअल सदस्यता अभियान के बाद आज से डिजिटल सदस्यता अभियान शुरूआत को लेकर बैठक आयोजित किया गया था, उक्त बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे जी एवं कांग्रेस सदस्यता अभियान के प्रभारी गण व क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता गण एवं कांग्रेस केनिर्वाचित जनप्रतिनिधि गण सम्मिलित हुए
*डिजिटल सदस्यता महा अभियान के बैठक को दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं निर्वाचित महापौर नगर पालिका निगम भिलाई चरौदा श्री निर्मल कोसरे, मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, सदस्यता अभियान प्रभारी दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया साथ ही विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी के संगठन के मजबूती के लिए चर्चा, एवं डिजिटल सदस्यता अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिये अपील किया गया, साथ ही उमाकान्त चन्द्राकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण ने कार्यक्रम को सम्बोधित एवं कार्यक्रम का संचालन किया,।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे से कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बताया कि डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत कांग्रेस को प्रत्येक बूथ में मजबूत करने और खासकर युवाओं और नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है इसको लेकर ही ब्लाक में दूसरी बार डिजिटल सदस्यता अभियान का बैठक आयोजित किया गया, अब तक जामगांव आर ब्लॉक में 2300 सदस्य बनाया गया हैं, वर्तमान का दौर इंटरनेट सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है, मेनुअल सदस्यता अभियान के मुकाबले में डिजिटल सदस्यता अभियान पेपरलेस होने से राहत भरा भी है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हो रहे छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल का देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, व उनकी कार्यक्षमता को उत्कृष्ठ स्थान मिला है जिनके कारण उनको देश में नम्बर वन सीएम के रूप में स्थान मिला है हम सबको मिलकर मान मुख्यमंत्री जी के साथ कदम अब कदम मिलाकर चलना है और उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना है, संग़ठन पार्टी को और भी मजबूती के साथ एकजुट करना है और सन्गठन को सही तरीके से आगे ले जाना है।
मुख्यमंत्रि के ओएसडी आशीष वर्मा जी ने उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं चीफ एनरोलर एवमं जामगाँव आर ब्लॉक में बने गए एनरोलरो को डिजिटल सदस्यता अभियान के अंतिम बचे हुये 04 दिनों के सार्थक उपयोग करने का आग्रह किया, सभी को तल्लीनता, सक्रियता से अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़कर डिजिटल सदस्य बनाने का आह्वान किया प्रत्येक बूथ स्तर तक सैकड़ो सदस्य बनाकर जामगाँव (आर) ब्लॉक के साथ पाटन विधानसभा सभा को छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान में सिरमौर बनाने का लक्ष्य पूर्ण कर सदस्यता अभियान को सफ़लतम रूप से पूर्ण करने के लिये समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओं को कटिबद्ध होने की बात कही।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा की मान मुख्यमंत्री जिनके आशीर्वाद से क्षेत्र में चहूँमुखी विकास हो रहा है, छत्तीसगढ़ में किसान से लेकर हर वर्ग के हित के लिए वह नए नए योजनाओं के माध्यम से उनके हित के लिए काम कर रहे हैं, आदरणीय साथियों 'हमारा कांग्रेस पार्टी का इतिहास शहादत त्याग और समर्पण का रहा है, हमारे नेताओं ने हमेशा देश हित में काम किया है, हमारे सभी कांग्रेस जनों व कांग्रेस पार्टी में अनुशासन एवं एकजुट होकर कार्य करेंगे तभी हम अपनी कांग्रेस पार्टी के सत्य, अहिंसा के विचारधारा को आगे बढ़ा सकते हैं, साथ ही उन्होंने सन्दर्भित बैठक विषयों में डिजिटल सदस्यता अभियान को समस्त कांग्रेस जनों को मिल जुलकर सफल बनाने की बात कही ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल, मुख्यमंत्री के ओसडी आशीष वर्मा, दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सदस्यता का अभियान प्रभारी दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जवाहर वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग, देव कुमार निषाद सदस्य मछुवा कल्याण बोर्ड छ. ग. शासन, कौशल चन्द्राकर महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, कांग्रेस नेता रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, रूपचन्द साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, उमाकान्त चन्द्राकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, डॉ ईश्वर निषाद अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग ब्लॉक जामगांव आर, जय प्रकाश चन्द्राकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, साथ ही नवनियुक्त मध्य दक्षिण पाटन क्षेत्र जोन प्रभारी सोहन जोशी वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्योधन चन्द्राकर, चेतन चंद्राकर, मध्य दक्षिण पाटन के सेक्टर प्रभारी, हुला राम वर्मा, योगेश्वर वर्मा, तेजराम सिन्हा, रमन टिकरिहा, कौशल चन्द्राकर, भूपेंद्र छोटू बघेल, देवेश चन्द्राकर, प्यारेलाल भारदीय, पवन डहरे, यादव राम सेन, नीलकंठ यादव, रिखी राम नारंग, भोज रघुवंशी, किशोर चंद्राकर, यादव राम सेन, साथ ही इस बीच ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार नवरंगे, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष चंदहास साहू, राजेश सिंह ठाकुर सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, कांग्रेस नेता चेतन चन्द्राकर, दुर्योधन चन्द्राकर, दिनेश चन्द्राकर मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, ब्लॉक कांग्रेस सचिव धनंजय वर्मा, देवन कुमार साहू, राजाराम गहिरवार, वरिष्ठ कांग्रेस अधिवक्ता मनोज वर्मा, उमेश वर्मा, रूपचंद देवांगन, रिगेश्वर कुमार सिंहा, गीतेश्वर चन्द्राकर, रोहित साहू, भानु प्रताप वर्मा, खोमेश् वर्मा, रेवा साहू, अमित अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस अशोक मरढिया, युवा नेता लुल्ली चन्द्राकर, आदित्य चन्द्राकर, ताम्रध्वज वर्मा, जोहन साहू, ब्लॉक कांग्रेस सचिव ढालसिंग धनकर, नारायण निषाद, कृष्णा साहू, रफीक खान, दूज राम जोशी, नंदकिशोर प्रजापति, कुंदन सिन्हा, रोहित साहू, योगेंद्र कुमार भारदिय, राहुल सिंह ठाकुर, हरि नारायण साहू, चैतन्य विनायक, वीरेंद्र कुमार साहू, रामानंद साहू, मुकेश निषाद, रामानंद साहू, गोपेश्वर मंडावी, त्रिलोचन साहू, ताम्रध्वज टन्डन, युवराज निषाद, नरेंद्र सिन्हा, देवेंद्र कुमार गजेंद्र, कृष्णा धनकर, सतीश कुमार, किशोर केवट, भंवर सिंह, संतराम साहू, संतु राम पटेल, गणेश सोनवानी, सतीश स्वर्णकार, अश्वनी कुमार साहू, जनक लाल, कमलेश चंद्राकर, सुरेश कुमार, शिव कुमार, ईश्वर प्रसाद शर्मा, योग्य कुमार, आशीष कुमार जैन, घनश्याम सार, नरेंद्र कुमार, संजय कुमार, यादव लाल सिंह, भूषण साहू, केदारनाथ चंद्राकर, अश्वनी साहू, हेमनाथ साहू, नाथूराम बारले, माता राम ठाकुर, चंद्रशेखर (लुल्ली) प्यारे टंडन, दुकालूराम निषाद, धनराज साहू, द्वारिका प्रसाद साहू, सूर्यकांत बन्छोर, एवंत वर्मा, भूपेश बन्छोर, नितीश बन्छोर, टीकेश्वर यादव, दिनेश कुमार, तुकाराम निषाद, रोहित साहू, एनएसयूआई नेता बाबा चन्द्राकर, उमाशंकर निर्मलकर, आयुष टिकरिहा, प्रेम प्रकाश पांडे, ऋषभ चंद्राकर, पोषण साहू, युवा कांग्रेसी नेता डेविड चंद्राकर, खिलेश्वर कामरे, सौरभ वर्मा, राजा चंद्राकर, दुष्यंत साहू, राजा देशमुख, युवराज निर्मलकर, NSUI छात्र नेता युवराज साहू, तिलक साहू, विजय साहू, मनीष सिन्हा, नंद किशोर साहू, इगेश्वर साहू, लिलेश कुमार, दीपक कुमार, कुलदीप साहू, रॉबिन साहू, द्रोण, विकाश, भानु ठाकुर, गजेंद्र कुमार, सूर्यकांत, लालाराम, डोमेशकुमार, साहिल, अंकित, हर्ष, मनीष कुमार, अमित विश्वकर्मा, मोनू मानिकपुरी चन्द्रशेखर देवांगन, एमन साहू, एवम् अन्य कांग्रेस जन व सभी सेक्टर प्रभारी गण व स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता गण एनएसयूआई के युवा साथी गण, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।