मैत्री नगर में 21 जून को योग दिवस का आयोजन!!


रवि सेन - एडिटर इन चीफ 9630670484

रिसाली ! हमर मितान-विश्वयोग दिवस 21 जून के अवसर पर रिसाली स्थित योग साधना और सांस्कृतिक केंद्र-हनुमान मंदिर, मैत्री नगर में भी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वृहद पैमाने में सामूहिक योग दिवस कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया है।
योग दिवस के दिन हनुमान मंदिर प्रांगण में प्रातः 5.30 बजे योग कार्यक्रम प्रारम्भ होगा जो 7.00 बजे तक चलेगा।
समस्त योग कार्यक्रम योगाचार्य श्री भृगु नाथ सिंह के मार्गदर्शन में संचालित होगा। योग कार्यक्रम में सत्यानंद योग - मुंगेर से सम्बद्ध योगाभ्यास करवाया जावेगा इसके तहत योग का प्रारंभ प्रणव मंत्र,शांति मंत्र एवं प्रार्थना से किया जावेगा। ततपश्चात पवन मुक्तासन,कपालभाति, भस्त्रिका,सूर्यभेदी, नाड़ी शोधन, शीतली,भ्रामरी,उज्जायी एवं विशेष आसन यथा अर्धमत्स्येन्द्रासन, गोमुखासन,ताड़ासन और सूर्यनमस्कार, योगनिंद्रा और अंत मे देशभक्ति गीत और राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम समाप्त होगा। इसमें योगकेन्द्र के सभी साधक-साधिकाओं द्वारा सहयोग दिया जा रहा हैं, जिसमें मुख्य रूप से श्री आर. के .गुप्ता,आर एस शर्मा,विपिन सिंह,शंकर लाल सोनी,अनिल मिश्रा, जगदीश साहू एवं श्रीमति संध्या सिंह,अनिता शर्मा,माया दत्ता आदि अनेक साधक साधिकाएं शामिल है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने