रवि सेन-एडिटर इन चीफ 9630670484
मंन्त्री ने गांव के विकास कार्यों का निरीक्षण किया!
दुर्ग ! हमर मितान- गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के नेतृत्व में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का सर्वांगीण विकास हो रहा है।उनके ग्रुह ग्राम पाउवारा में तालाब के बीच मे बनाया गया शनी व काली मंदिर गांव का आकर्षण बढ़ा रहा है।जिसकी शोभा देखते बनती है। शनिवार को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गांव में हो रहे विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सरपंच वामन साहू, हर्ष साहू, जनपद सदस्य राकेश हिरवानी, राजेश साहू सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।